कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत बीते दिन से ज्यादा बिगड़ गई है। एक ओर जहां राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया है तो दूसरी ओर उनका दिल भी दिक्कत कर रहा है। राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य के पूरे देश के लोगों ने हाथ जोड़े हुए हैं और प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कॉमेडियन के लिए कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। जिन में एक नाम मनोज मुंतशिर का भी है। मनोज ने राजू के लिए एक दिल को छूने वाला ट्वीट किया है।
क्या है मनोज का ट्वीट
मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए करीब बीती शाम एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मनोज ने लिखा, 'राजू भाई, हिम्मत मत हारना। बस थोड़ा सा ज़ोर और लगा दो। हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हैं।' राजू श्रीवास्तव के लिए मनोज के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। वहीं राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे स्टोरी पर शेयर किया गया है, जबकि ट्विटर पर रिट्वीट भी।
राजू श्रीवास्तव की सिर्फ सांस चल रही है...
बता दें कि राजू की तबीयत के बारे में सभी परेशान हैं और हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल ने भी इस पर रिएक्ट किया था। सुनील पाल ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया है कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ने कहा, 'मैंने अभी ही राजू के भतीजे कौशल से बात की और मुझे पता लगा है कि उनका ब्रेन फंक्शन नहीं कर रहा है। डॉक्टर्स की पूरी कोशिश जारी है और हर कोई उनकी लिए प्रार्थना कर रहा है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
'हिम्मत मत हारना, बस थोड़ा सा जोर और लगा दो'- राजू श्रीवास्तव के लिए ट्वीट कर मनोज मुंतशिर ने कहा
- 19 Aug 2022