Highlights

खेल

हैमिल्टन के प्रति मेरी सहानुभूति है: F1 रेस में अंतिम लैप में वर्स्टैपन की जीत के बाद सचिन

  • 15 Dec 2021

मैक्स वर्स्टैपन के अबू धाबी ग्रां प्री के अंतिम लैप में लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर अपना पहला F1 विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने लिखा, "मैक्स को विश्व चैंपियन बनने की बधाई। हालांकि, लुईस के प्रति मेरी सहानुभूति है...अगर सेफ्टी कार नहीं होती तो ट्रॉफी उनकी होती...खराब किस्मत।"