टीवी मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज को बड़ा झटका लगा था। वो पूरी तरह से बिखर गई थीं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर दिल को मजबूत करते हुए काम पर वापसी कर ली है, लेकिन कहीं न कहीं वो फिर से सिद्धार्थ की याद में टूट जाती हैं और खोई-खोई सी नजर आती हैं। वहीं शहनाज का हाल देख बिग बॉस में उनकी को-कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना का दिल भी बिखर जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमांशी ने शहनाज के लिए अपना दर्द व्यक्त किया है।
मीडिया से बातचीत में हिमांशी ने शाहनाज से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां रीता शुक्ला को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि कैसे सिद्धार्थ ने अपनी जिंदगी को भरपूर जीया है और अपनी मां-बहन का प्राउड फील कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहनाज के उन्हें अपने दिल में रखकर अब आगे बढ़ना चाहिए। हिमांशी ने बताया कि रीता आंटी शहनाज के साथ एक मजबूत पिलर की तरह खड़ी हैं।
हिमांशी ने कहा, 'एक महिला और इंसान होने के नाते मैं उनके दर्द को समझती हूं और मुझे लग रहा है कि वह अब अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने लाइफ में काफी कुछ पाया और अपनी मां-बहन को गर्व कराया है। सिद्धार्थ इकलौते ऐसे थे जो शहनाज के लिए मायने रखते थे और वह भी शहनाज से काफी कनेक्टेड थे, लेकिन अब शहनाज को जीना पड़ेगा। मुझे पता है कि लोग उन्हें जज करेंगे और उनसे काफी कुछ उम्मीद करेंगे। वे चाहेंगे कि शहनाज हमेशा सिद्धार्थ को हर प्लेटफॉर्म पर हमेशा याद रखे चाहे वह जहां भी जाएं।
मनोरंजन
हिमांशी खुराना का बयान- 'लोग शहनाज को जज करेंगे और चाहेंगे वह हर जगह सिद्धार्थ को याद रखें'
- 28 Oct 2021