कांग्रेस बोली- नजर तो उनको लग ही गई, उनके खिलाफ बहुत ज्यादा एंटी-इनकमबेंसी
इंदौर। इंदौर-5 विधानसभा से 4 बार के विधायक महेंद्र हार्डिया इस बार फिर बीजेपी की तरफ से मैदान में है। वार्ड 49 में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने नींबू-मिर्ची पहनाकर उनका स्वागत किया ताकि उन्हें नजर नहीं लगे। इस पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि नजर को उनको लग गई है। उनके खिलाफ बहुत ज्यादा एंटी इनकमबेंसी है। चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ही जीतेंगे।
दरअसल, इस बार इंदौर-5 विधानसभा में बीजेपी से कई दावेदार थे लेकिन आखिरकार पार्टी ने महेंद्र हार्डिया पर ही भरोसा जताया। हार्डिया के टिकट का खुलकर विरोध पार्टी के कार्यकतार्ओं ने ही किया। विरोधी गुट ने बैठकें की लेकिन कुछ नहीं हुआ।
रविवार को जनसंपर्क के दौरान इंदौर-5 के वार्ड 49 में जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों ने नींबू-मिर्ची की माला पहना दी ताकि उन्हें नजर नहीं लगे। नींबू-मिर्ची की माला पहने हार्डिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
ये बोले शहर कांग्रेस अध्यक्ष
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्?ढा ने कहा कि ह्लनजर तो उनको (महेंद्र हार्डिया) लग ही गई है। 4 बार के विधायक हो गए हैं। उनके खिलाफ बहुत ज्यादा एंटी इनकमबेंसी है। हमेशा किसी भी परिस्थिति में वो जनता के बीच रहते हैं।
सीएम कर चुके हार्डिया के लिए सभा
इंदौर-5 सीट पर हार्डिया के विरोध और जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा करने का फैसला पार्टी ने लिया। शनिवार को मालवा मिल क्षेत्र के मैदान में हार्डिया के समर्थन में सीएम चौहान ने सभी की, जिसमें कहा कि मेट्रो निर्माण के कारण किसी का घर टूटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस सिर्फ अफवाह ही फैलाती है।
कनाडिय़ा क्षेत्र में मेट्रो के निर्माण को लेकर लोगों के घरों को तोड़े जाने की अफवाहों पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी मुझसे परेशान हैं। मेरे श्राद्ध के पोस्ट भी इंटरनेट मीडिया पर डाले। मैंने कहा- मामा मर भी गया तो राख के ढेर से खड़ा हो जाएगा।
बता दें इंदौर-5 से बीजेपी से नानूराम कुमावत ने भी दावेदारी जताई थी। टिकट नहीं मिलने पर वे हार्डिया के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में भी नहीं गए। शनिवार को कुमावत और सीएम चौहान के बीच भोपाल में मुलाकात हुई। इस दौरान कुमावत को सीएम की तरफ से आश्वासन दिया गया। मुलाकात के फोटो सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए और शाम को हार्डिया के लिए सीएम ने सभा की।
इंदौर
हार्डिया को पहनाई नींबू-मिर्ची की माला
- 07 Nov 2023