होलकर साइंस कालेज ने आनलाइन आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया जारी की
इंदौर। शासकीय होलकर साइंस कालेज ने पोस्ट ग्रेुजएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (पीजीडीसीए) कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरवाना शुरू कर दिया है। 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच बिना विलंब शुल्क के पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी।
आवेदन करने के लिए कालेज ने जानकारी जारी कर विद्यार्थियों को प्रक्रिया समझाई है। सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद पीजीडीसीए परीक्षा फार्म के आप्शन को ओपन करना होगा। परीक्षा फार्म में दर्शाए गए विषयों का सूक्ष्मता से अवलोकन करें। यदि विषय के संबंध में कोई त्रुटि पाई जाती है तो आइटी सेल पर संपर्क कर आवश्यक संशोधन करवाएं। इसके अलावा फार्म भरने में भी किसी तरह की परेशानी आए तो आइटी विभाग में विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा फार्म का शुल्क 2600 रुपये है। आनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद विद्यार्थियों को इसकी प्रतिलिपि कालेज में जमा करानी होगी। होलकर साइंस कालेज के प्राचार्य प्रो. सुरेश सिलावट का कहना है कि आनलाइन आवेदन भरने में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाया जा रहा है। आइटी विभाग को भी कहा है कि अगर विद्यार्थियों की ओर से किसी को भी परीक्षा फार्म भरने में परेशानी आती है तो उसका समाधान सीमित समय में करें। इन दिनों छात्रवृत्ति फार्म भरने को लेकर भी कई तरह की परेशानी का सामना विद्यार्थी कर रहे हैं। इसके लिए भी अलग से कुछ अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रखी है जो फार्म भरवाने में मदद करवा रहे हैं।
इंदौर
होलकर साइंस कालेज में पीजीडीसीए कोर्स की परीक्षा के लिए 17 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
- 13 Jan 2022