Highlights

इंदौर

हेल्पर की मौत, टैंकर मालिक पर केस

  • 20 Sep 2023

इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में गत दिनों टैंकर की सफाई के लिए हेल्पर उस पर चढकर काम कर रहा था, वह असंतुलित होकर गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद टैंकर मलिक को उसकी मौत का जिम्मेदार माना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टैंकर मालिक का नाम हीरा सिंह संधू है। मृतक का नाम राजेंद्र (53) वर्ष है । घटना लगभग तीन माह पहले की है। साक्षी सर्विस सेंटर के पास बायपास सर्विस रोड पर आरोपी टैंकर मलिक हीरा सिंह ने मृतक राजेंद्र जो टैंकर पर हेल्पर था उसे बिना सुरक्षा संसाधन के टैंकर के ऊपर चढक़र सफाई करने को कहा था। वह ऊपर चढक़र सफाई कर रहा था। अचानक फिसल कर गिर गया था, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी मालिक ने सुरक्षा के कोई संसाधन उसे नहीं दिए थे, जिसके चलते वह गिरा और मौत का शिकार हो गया।