Highlights

देश / विदेश

होली पर गंगा में डूबे 3 पर्यटक, एक का शव बरामद

  • 26 Mar 2024

ऋषिकेश। होली पर्व पर दो पर्यटकों को समेत तीन लोग गंगा में बह गए। पर्यटकों की बहने की सूचना लोगों ने एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ की  टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत कर एक युवक का शव बरामद कर लिया है।  होली पर्व पर दो पर्यटकों को समेत तीन लोग गंगा में बह गए। इनमें एसडीआरएफ ने एक टिहरी के युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकि, पर्यटकों की तलाश जारी है। निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक टिहरी स्थित ग्वाल गांव निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र सिंह नेगी का शव नीम बीज से मिला है। साईं घाट पर बहे भटिंडा निवासी निखिल और नीम बीच पर बहे करनाल के रहने वाले अक्षय की तलाश गंगा नदी में की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान