Highlights

मंदसौर

हेल्पलाइन पर कॉल कर बुलाई पशु एम्बुलेंस:फिर तोड़फोड़ कर लगा दी आग

  • 23 Jan 2024

समझने पर भी नहीं माना, सामने आया वीडियो
मंदसौर। सुवासरा थाना क्षेत्र के टोकड़ा गांव में सोमवार की दोपहर में पशु एम्बुलेंस में आग लगाने के मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी पशु एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर आग लगाते दिखाई दे रहा है।
पशु एम्बुलेंस में आग लगाने वाला युवक टोकड़ा गांव का ही है। उसने जानबूझकर एम्बुलेंस को गांव बुलाया और जब एम्बुलेंस गांव पहुंची तो आरोपी युवक ने उसमें तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया की टोकड़ा निवासी अरविंद पंवार (28) ने पशु एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल किया और बताया की उसके डॉग और गाय को किसी ने गोली मार दी है। इस पर पशु एम्बुलेंस से डॉ सुमित कुमार टीम के साथ टोकड़ा गांव पहुंचे वहां पता चला ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और ना कोई का पशु बीमार है।
फिर आरोपी ने वेटनरी टीम के साथ बदतमीजी करते हुए पशु एम्बुलेंस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसमें आग लगा दी। वेटनरी टीम ने ग्रामीणों की मदद के किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक एम्बुलेंस में काफी नुकसान हो गया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एम्बुलेंस टीम और ग्रामीण उसे समझा रहे हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा। मामले में वेटनरी डॉ सुमित कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी कर चूका है ऐसी हरकत
पुलिस के मुताबिक आरोपी साइको किस्म है। इससे पहले भी आरोपी डायल 100 पर कॉल कर उसे बुला चुका है। हालांकि उसमें पुलिस के होने से आरोपी ने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया लेकिन इस बार पशु एम्बुलेंस में आरोपी ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी।