Highlights

शब्द पुष्प

हाल पूछते हो...

  • 13 Feb 2021

पूछ लेते आप मिजाज मेरा ,
कितना आसान था इलाज मेरा...
पहले लगता था  कि तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है कि तुम भी दुनिया हो...
आप भी मेरा हाल पूछते हो, 
आपको तो मालूम होना चाहिए था...