Highlights

मनोरंजन

हॉलीवुड में कदम रखने जा रही आलिया भट्ट

  • 10 Jul 2021

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल के नाम से मशहूर आलिया भट्ट सोशल मीडिया  पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वे आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार वे किसी फोटो की वजह से नहीं बल्कि हॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में आईं हैं। दरअसल, आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयारी हैं। आलिया ने हॉलीवुड की लीडिंग इंटरनेशनल टैलंट मैनेजमेंट एजेंसी हटए (ह्र’’्रें टङ्म११्र२ अ‍ॅील्लू८) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। आलिया ने हटए के हर एरिया पर साइन किया है ताकि वह बड़े स्तर पर इंटरनेशनली आगे बढ़ सकें। हटए एजेंसी वह है जो स्पोर्ट्स, इवेंट, मीडिया और फैशन हर चीज से जुड़ा है। यह एजेंसी बेन अफ्लेक, जेनिफर गार्नर, क्रिश्चियन बेल, वूपी गोल्डबर्ग जैसे स्टार्स को हैंडल करता है।