Highlights

मुरैना

हेवल्स कंपनी के नाम से नकली वायर बेचता पकड़ा

  • 29 Jan 2022

मुरैना। मुरैना में हेवल्स कंपनी के नाम से नकली वायर बेचने वाला पकड़ा गया है। जौरा रोड स्थित एक दुकान पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान दुकान से 70 बंडल नकली वायर के जब्त किए हैं। शुक्रवार देर शाम हुई इस कार्रवाई के बाद अब शहर के अन्य दुकानदारों के भी कान खड़े हो गए हैं।
हेवल्स कंपनी के प्रतिनिधि सिविल लाइन थाना पहुंचे तथा वहां थाना प्रभारी विनय यादव से मुलाकात कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कंपनी के नाम से नकली वायर बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई तथा उनके बताए पते पर मौजूद दुकान पर छापा मारा। दुकान जौरा रोड पर है। छापे के दौरान पुलिस ने वहां से हेवल्स कंपनी के नाम से नकली वायर के 70 बंडल जब्त कर लिए हैं।
पुलिस को नहीं लगी खबर
सबसे खास बात यह है कि दूर शहर में मौजूद हेवल्स कंपनी के अधिकारियों को इस बात की खबर लग गई कि मुरैना में हेवल्स के नाम से नकली तार बेचा जा रहा है लेकिन सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
कहती है पुलिस
70 बंडल हेवल्स कंपनी के नाम से नकली तार के जब्त किए हैं। दुकान मालिक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विनय यादव, थाना प्रभारी, सिविल लाइन