Highlights

बैतूल

हैवान बना तांत्रिक, पेट्रोल डालकर दंपती को जलाया, पति की मौत

  • 19 Jul 2021

बैतूल। बैतूल के घोड़ाडोंगरी के एक गांव में घर में सो रहे दंपती को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया। उधारी के रुपए नहीं लौटने पर तथाकथित तांत्रिक मोतीनाथ महाराज ने 50 रुपए का पेट्रोल दंपती पर डालकर जला दिया। हादसे के बाद दोनों पति-पत्नी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार देर शाम पति ने दम तोड़ दिया। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे भोपाल रेफर किया है। पुलिस ने तांत्रिक को घोड़ाडोंगरी में घूमते हुए पकड़ लिया। बाबा से थाने लाकर पूछताछ की। उसने उधारी के 11 हजार रुपए नहीं लौटाने के चलते वारदात को अंजाम दिया।
तांत्रिक मोतीनाथ ने सालीढाना गांव की रामबाई धुर्वे को 11 हजार रुपए एक साल पहले उधार दिए थे। उसने बताया कि फोन करने पर पति-पत्नी उसे रुपए लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे उग्र होकर तांत्रिक शनिवार रात डेढ़ बजे कुप्पी में पेट्रोल लेकर सालीढ़ाना पहुंचा। रामराव का परिवार दरवाजा खुला रख सो रहा था, सो रहे दंपती पर छिड़क दिया। इसके पहले की दंपती कुछ समझ पाते मोतीनाथ ने माचिस की तीली जलाकर उन पर फेंक दी और भाग गया। पास के कमरे में सो रहे दंपती के दो बच्चों ने चीख-पुकार कर रहे माता-पिता पर पानी डालकर आग बुझाई और लोगों के सहयोग से उन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार देर शाम को पति रामराव की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की हालत नाजुक है। उसे देर रात बैतूल से भोपाल रेफर किया। तांत्रिक ने पुलिस को बताया उसने फूलगोहान पेट्रोल पंप से 50 रुपए का पेट्रोल खरीदा था।