Highlights

इंदौर

होस्टल में पुलिस की सर्चिंग,नशे में मिले छात्र,  ड्रग सप्लायरों की लिंक खगालने में जुटी पुलिस

  • 20 Aug 2024

इंदौर। नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान में एक और प्रहार करते हुए गुप्त सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने भवरकुआं थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे होस्टलों की सर्चिंग की। इस दौरान कुछ होस्टल में छात्र नशे मे मिले। उन्हें पुलिस अफसरों ने हिदायत देते हुए उनके परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें उनके ब"ाों द्वारा नशा करने के संबंध में सूचना दी वहीं होस्टल संचालकों को फटकार लगाई कि यदि छात्र नशा करते हैं तो उन्हें ना सिर्फ रोंके बल्कि उन्हें नशे का सामान पहुंचाने वालों की सूचना भी पुलिस को दें।
  डीसीपी जोन-4 त्रषिकेश मीणा के नेतृत्व में इन दिनों एडिशनल डीसीपी आनंद यादव,सभी एसीपी और थाना प्रभारी नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थोंं की खरीदी बिक्री करने वालों की धरपकड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और कदम आगे बढाया और पुलिस की मुहिम भवरकुंआ थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे होस्टलों तक जा पहुंची। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि भवरकुंआ थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेडलर नशे का सामान बेचते हैं और उनके टारगेट पर इन होस्टलों में रहकर पढाई करने वाले छात्र रहते हैं। वे उन्हें नशे का आदी बना रहे हैं। साथ ही नशे की लत को पूरा करने के लिए कुछ छात्र भी अब नशे की पुडिय़ा होस्टलों में सप्लाई कर रहे हैं। इस पर एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीमें बनाई गई। टीमें थाना प्रभारी राजकुमार यादव, एसआई व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। अलग अलग टीमें बनाकर सोमवार को भवरकुआं थाना क्षेत्र के होस्टलों में सर्चिंग की गई। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस दौरान आठ होस्टल में टीमों ने सर्चिंग की इस दौरान कई छात्र वहां नशे की हालत में मिले। कई तो पलंग से उठ भी नहीं पा रहे थे। नशा करने वाले छात्रों को परिजनों से एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने स्वंय चर्चा की और उन्हें बताया कि उनका बेटा पढाई नहीं बल्कि इंदौर में रहकर नशा कर रहा है। परिजनों से बात करने के साथ ही अफसरों ने छात्रों को लताड़ भी लगाई। वहीं होस्टल संचालकों को भी फटकारा और उन्हें हिदायत दी कि यदि उनका कंही भी कोई इनवालमेंट मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना है कि छात्रों को गांजा,अफीम,चरस और अन्य मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले पैडलरों की कुंडली खगाल रहे हैं। इसके लिए मुखबिर तंत्र को लगाया गया है। पूर्व में भी कुछ पेडलरों को पकड़ा गया था जो भवरकुआं थाना क्षेत्र में छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। एडीसीपी का कहना है कि सतत होस्टल की निगरानी की जाऐगी ताकि युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके।