Highlights

राज्य

हुस्न का जाल...नेता, बिजनसमैन, अफसर सब Sextortionists के निशाने पर

  • 24 Jun 2021

सीआईडी के साइबर क्राइम सेल को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि फेसबुक पर खूबसूरत चेहरों की ओर से आ रही फ्रेंड रिक्वेस्ट को लेकर सतर्क रहें। हाल ही में एक सरकारी अधिकारी का केस सामने आया। गुजरात सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'उन्हें फेसबुक पर 6 जून को एक अंजान महिला की ओर से रिक्वेस्ट आई। वे फ्रेंड बन गए और फिर महिला ने उन्हें फोन सेक्स का आॅफर दिया। इसके बाद महिला ने पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग रखी।'