इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले मेवाड़ा हॉस्पिटल में एक नर्सिंग स्टाफ युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी जब लगी तब वह नाइट ड्यूटी पर नहीं आया। इस दौरान उसके रूममेट ने कमरा खोलना चाहा तो अंदर से रूम लॉक था, जब खिडक़ी से रूम में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका नजर आया।
अस्पताल संचालक राहुल मेवाडा ने बताया कि नाइट शिफ्ट में ऑपरेशन थिएटर में कार्यरत गोविंद मालवीय ने हॉस्पिटल के बोर्डिंग रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की। रात में भी वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा बुधवार सुबह जब उसने अपना रूम का दरवाजा नहीं खोला तो एक अन्य कर्मचारी ने रूम में ऊपर की रोशनदान में से झांक कर देखा तो वह रस्सी के फंदे से झूल रहा था। इस दौरान गोविंद के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है तुरंत मामले की जानकारी किशनगंज पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची किशनगंज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और मर कायम कर मामले की जांच की जांच रही है।
मामले में किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री का कहना है कि सुसाइड नोट को जब्त किया गया है। सुसाइड नोट में गोविंद ने लिखा है कि मैं मानसिक रूप से परेशान हूं मेरी आत्महत्या में कोई भी दोषी नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है।
इंदौर
हॉस्पिटल के कर्मचारी ने की खुदकुशी
- 22 Jun 2023