इंदौर। वेदांत हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जहां बीते 2 अक्टूबर को पथरी के इलाज के लिए सलोनी यादव को भली कराया गया था। मगर सही इलाज नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हो गई और आज पीडि़त परिवार इंसाफ की गुहार लगाने को मजबूर है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि हादसा वेदांत हॉस्पिटल में पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी सही उपचार नहीं कर पाने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और उसके परिवार ने हॉस्पिटल को लेकर हर जगह गुहार लगाई थी मगर प्रशासन की ढील पोल के चलते अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मगर सलोनी यादव के परिवार ने इस पूरे मामले को लेकर एक जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसके चलते आज रीगल चौराहे से हॉस्पिटल के खिलाफ फ्लेक्स वह बैनर लगाकर जनता को जागरूक किया गया ताकि कोई और परिवार इस अस्पताल की लापरवाही का शिकार न हो सकें। इस दौरान अस्पताल पर कार्रवाई की मांग भी की गई।
इंदौर
हॉस्पिटल के खिलाफ किया प्रदर्शन
- 11 Oct 2021