ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार को क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। मैनपुरी से पिट्ठू बैग में अवैध देशी कट्टों की खेप लेकर ग्वालियर आए दो तस्करों को अलग-अलग स्पॉट से पुलिस ने पकड़ा है। डिलीवरी से पहले ही हथियार तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से ११ देशी कट्टे, ८ कारतूस जब्त किए गए हैं।
यह यूपी की गैंग पकड़ने के बाद पुलिस अब उन लोगांे की सूची मांग रही है जिनको यह हथियार सप्लाई किए जाने थे। सभी जानते हैं साल २०२३ चुनावी साल है। हर बार देखने में आता है कि चुनावों से कुछ महीने पहले अवैध हथियारों की तस्करी ग्वालियर-चंबल अंचल में बढ़ जाती है। इन तस्करों से पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ कर रही है कि कहीं इनका इस तरह का कुछ लेना देना तो नहीं है।
स्स्क्क ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि खबर मिली कि थाना मुरार के लाल टिपारा गौशाला के पास बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग में अवैध हथियार लेकर उन्हें बेचने की फिराक में खड़ा है। इस पर ्रस्क्क क्राइम राजेश दंडौतिया को जिम्मेदारी सोपी गई। ष्ठस्क्क क्राइम सियाज केएम के नेतृत्व में ञ्जढ्ढ क्राइम ब्र्रांच अमर सिंह सिकरवार, ञ्जढ्ढ मुरार संजीव नयन शर्मा द्वारा टीमें बनाकर लाल टिपारा गौशाला के पास पहुंची, तो वहां पर पुलिस टीमों को सूनसान स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास एक बेग था, उसे खोला तो उसमें ३१५ बोर के ६ देशी कट्टे एवं ४ कारतूस एक मोबाइल मिला। पूछताछ करने पर तस्कर की पहचान सुनील सिंह चौहान उर्फ हरनारायण निवासी मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
एक साथी से मिला दूसरे तस्कर का क्लू
क्राइम ब्रांच ने जब पकड़ गए हथियार तस्कर सुनील से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी अजान सिंह नरवरिया के साथ मिलकर इन हथियारों को स्थानीय सप्लायर्स को बेचता है। उसके साथी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनसे बताया कि वह कुछ देर में बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे। उक्त तस्कर की निशादेही पर पुलिस टीम ने तस्कर के बताये स्थान बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर जाकर देखा तो वहां उनको सड़क किनारे वह हाथ में बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। उसने भी बाइक सहित भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। अजान के बैग की तलाशी लेने पर उसमें ३१५ बोर के ५ देशी कट्टे एवं ४ कारतूस व एक मोबाइल मिला है।
मैनपुरी से लेकर आते है अवैध हथियार
हथियारों की तस्करी करने वालों से जब पूछताछ की गई और अवैध हथियारों के संबंध में पूछा गया तो उनके एक साथी ने बताया कि वह ग्राम भदेही थाना बेवर मैनपुरी से देशी कट्टे व राउण्ड लाता है एवं अपने साथी के साथ मिलकर लोकल ग्राहकों को सप्लाय किया करता है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मुरार में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
२ से ३ हजार में बेचते थे कट्टा
पकड़े गए हथियार तस्करों ने बताया है कि वह एक कट्टे को २ से ३ हजार रुपए में बेचते हैं। कई बार पुलिस की सख्ती बढ़ जाती है तो यह महंगे बिक जाते हैं। जब से भिंड में पुलिस ने कट्टा बनाने और तस्करी पर सख्ती की है तभी से मैनपुरी यूपी से कट्टे की डिमांड बढ़ गई है।
चुनावी साल को लेकर पुलिस भी सतर्क
यह साल चुनावी साल है। साल २०२३ के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल में अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ जाती है। क्योंकि चुनाव के पास आते ही लाइसेंसी हथियार जमा हो जाते हैं। इसके बाद चुनावों में ग्वालियर-चंबल अंचल में अवैध हथियारों का चलन है। इसलिए पुलिस भी इस एंगल से पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर
११ देशी कट्टे, ८ कारतूस जब्त, अवैध कट्टों की डिलीवरी लेकर आए तस्कर पकड़े
- 14 Mar 2023