शेष नंबरों के लिए अब तक सिंगल दावेदार मैदान में
इंदौर। परिवहन विभाग (आरटीओ) द्वारा आयोजित की जाने वाली वीआईपी नंबरों की बोली जारी है। इस बार नीलामी में उतरे कार के 0001 नंबर के लिए अब तक दो दावेदारों ने बोली लगा दी है। एक दावेदार ने इस नंबर को एक लाख 10 हजार रुपये में खरीदने का दावा पेश किया हैं। गुरुवार देर रात 12:00 बजे बोली समाप्त हो जाएगी। 0001 के अलावा 9000 नंबर के लिए भी दो दावेदारों ने बोली लगाई है। शेष नंबरों के लिए अब तक सिंगल दावेदार मैदान में है।
जानकारी के अनुसार इंदौर आरटीओ में 45000 नंबर खाली है, लेकिन इस बार कार के नंबरों की नई सीरीज शुरू होने से कार के 0001 नंबर पर सबकी नजर रहेगी। उम्मीद है कि इस बार यह नंबर अपनी बेस प्राइस एक लाख से कई गुना अधिक कीमत पर मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि इस बार कार की नई सीरीज एमपी 09 डब्ल्यूएम शुरू हुई है। उसके सामान्य नंबर को बीते सप्ताह से नई खरीदी जाने वाली कारों को आवंटित किए जा रहे हैं, लेकिन वीआईपी नंबरों को बीते शुक्रवार से शुरू हुई नीलामी में डाला गया है । अब वाहन मालिक 21 अप्रैल की रात 12:00 बजे तक बोली लगाकर इसे खरीद सकेंगे ।सर्वाधिक बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा । हर बार जब भी कार की नई सीरीज आती है, तो वीआईपी नंबरों के शौकीन ऊंची बोली लगाकर नंबर खरीदते हैं।
इंदौर
0001 नंबर के लिए आए दो दावेदार एक लाख 10 हजार रुपये की लगाई बोली
- 20 Apr 2022