सावेर। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सावेर विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी है,मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे बरलाई रेलवे स्टेशन पहुँच मार्ग और बरलाई पहुँच मार्ग का लोकार्पण किया।
इन दोनो पहुँच मार्ग को लगभग 1करोड़ 60 लाख की लागत से बनाया जाना है,विभाग के अधिकारीयो को यह निर्माण 30 दिन की अवधि मे करने के निर्देश मंत्री ने दिये हैं।सिलावट ने कहा कि सावेर क्षेत्र प्रगती,उन्नति,विकास मे प्रदेश मे नंबर वन रहे,यह मेरा संकल्प है जिसे करने के लिये मै दृढ संकल्पित हूँ।इन दोनो मार्गों क्षेत्र की जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा।और एक माह के अंदर विभाग के अधिकारीयो को इनका निर्माण करने के निर्देश दिये।साथ ही ईम्लीबाडी पुल के निर्माण कार्य को जल्द ही प्रारंभ करने की घोषणा की।एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ये निर्देश भी दिये कि,3नवंबर को बरलाई क्षेत्र मे रण करे।सीईओ जनपद पंचायत को क्षेत्र मे स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये।मंत्री ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का यह दृढ संकल्प है कि,किसी भी किसान के साथ अन्याय ना हो इस संकल्प की पूर्ति हेतू अधिकारियो को पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानो की समस्याओं का निराकरण करने को कहा।
इंदौर
1करोड़ 60 लाख की लागत से 30 दिन में, बनाये जायेंगे सावेर के दोनो मार्ग
- 01 Nov 2021