Highlights

भोपाल

1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क

  • 22 Sep 2021

भोपाल। एमपी के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क बना है। पहले ही दिन 1239 बुकिंग अक्टूबर महीने के लिए हो चुकी है। बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं। ये नेशनल पार्क 3 महीने से बंद है, लेकिन 1 अक्टूबर के बाद अगले साल जून तक खुले रहेंगे। टूरिस्टों ऑनलाइन बुकिंग कराकर पार्कों में सफारी का लुत्फ उठाकर टाइगर समेत तेंदुआ, बारहसिंगा, गौर, भालू आदि जंगली जानवरों के दीदार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख पाएंगे। नेशनल टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में टूरिस्टों की चहल-कदमी बारिश में 3 महीने के लिए बंद कर दी गई थी। सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद कर दिए गए थे, जो अब खुलने वाले हैं। 1 अक्टूबर से टूरिस्ट यहां पर घूम सकेंगे।
पहले दिन 3235 बुकिंग
मध्यप्रदेश के 6 नेशनल पार्क में घूमने के 21 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन 3235 लोगों ने अपनी बुकिंग करा ली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के भी शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।