व्यवस्था ऐसी कि धक्का-मुक्की नहीं हुई
उज्जैन। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए एक अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, इसके बाद भी यहां की व्यवस्था इतनी जबर्दस्त थी कि जरा सी भी धक्का-मुक्की या किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। यहां पर शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर 5 एकड़ क्षेत्र में फैला यह मैदान मंगलवार को क्राउड मैनेजमेंट के बड़े उदाहरण के रूप में सामने आया। सुरक्षा कर्मियों ने सभा स्थल के चारों प्रमुख गेट बंद कर दिए। इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा।
इंदौर और बडऩगर क्षेत्र की ओर से आने वालों के लिए भी काफी दूर पार्किंग की व्यवस्था थी, ताकि सभा स्थल के आसपास व्यवस्था न बिगड़े। दोपहर 3 बजे सभा स्थल में पहुंचने के लिए लंबी-लंबी कतार लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने हर व्यक्ति को जांच कर ही प्रवेश दिया। सभा स्थल पर खाने-पीने की चीजें ले जाना भी प्रतिबंधित था। गेट से अंदर गुटखे पाउच तक नहीं ले जाने दिए। चारों द्वार के आसपास पानी की बोतलों और गुटखे पाउच के बोरे भर गए। सभा स्थल पूरी तरह भरा हुआ था।
कपड़ों के रंग देखकर दिया प्रवेश
सभा में जाने वाले लोगों के शर्ट का रंग भी देखा जा रहा था, जिस किसी ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी, उसे प्रवेश नहीं दिया गया या तो उसे लौटा दिया गया या फिर बनियान में प्रवेश दिया गया। सभा स्थल पर ज्यादा लोगों के आने का अनुमान पहले से ही था। ऐसे में कार्तिक मेला ग्राउंड की बाउंड्रीवाल पहले ही तोड़ दी गई थी, जिससे लोगों को कार्यक्रम देखने में दिक्कत न हो। कार्यक्रम स्थल के बाहर से लोग स्क्रीन के जरिए मोदी का भाषण सुन रहे थे।
उज्जैन
1 लाख से ज्यादा लोगों ने पीएम को सुना
- 12 Oct 2022