Highlights

झारखण्ड

1 हफ्ते में 3 हत्या से सनसनी; अवैध संबंधों का खौफनाक अंत

  • 06 Jul 2023

चंदवा (लातेहार)। झारखंड में अवैध संबंधों के शक और विश्वासघात के तीन अलग-अलग मामलों में 3 हत्या हुई। मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। तीनों हत्याओं में एक बात कॉमन है। पति, पत्नी और वो। हत्या के तीनों ही मामले में दंपति के बीच किसी तीसरे शख्स की एंट्री ने हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर दिया। तीनों ही मामले लातेहार जिला के चंदवा थानाक्षेत्र का है। झारखंड के अन्य जिलों से भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें विवाहेत्तर संबंधों की वजह से कभी महिला तो कभी पुरुष की हत्या कर दी। हालिया दिनों में ये मामले बढ़े हैं। 
लातेहार के चंदवा थानाक्षेत्र में बीते 1 सप्ताह में 3 लोगों की हत्या हुई और उसे कुछ और रंग देने का प्रयास भी किया गया। सभी मे एक बात कॉमन रूप से सामने आयी तीनो ही शादीशुदा थे और प्रेम प्रसंग में उनकी मौत अथवा हत्या की गयी। पहला मामला केंदुवाही जंगल से बरामद महिला के शव से जिसने इश्क में पागल होकर अपनी जान दे दी। बाद में उसके प्रेमी ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया। मामले का पर्दाफाश हुआ और प्रेमी सलाखों के अंदर चला गया। दूसरी घटना गणेश गंझू हत्याकांड से है जिसकी पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी,शव को दूसरे दिन सड़क में फेंक दिया। पुलिसिया कार्रवाई के बाद आशिक और पत्नी दोनों जेल की हवा खा रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान