Highlights

मनोरंजन

1 करोड़ की ज्वेलरी पहन सजीं उर्वशी रौतेला

  • 10 Jul 2021

हेट स्टोरी 4 एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबका दिल जीतती रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से लोगों को दिल पर छुरियां चलाती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर सीना के नए फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। लुक की बात करें तो उर्वशी पर्पल कलर की चोली के साथ हैवी वर्क लहंगे में स्टनिंग दिख रही हैं। उर्वशी के इस लहंगे पर गोल्डन जरी वाला वर्क किया है। ज्वैलिरी की बात करें तो उन्होंने हैवी स्टोन ईयररिंग्स कैरी किए हैं। उनके हाथों में भी रिग्स और चूड़ियां नजर आ रही हैं। इसके अलावा मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप, पिंक आइशेडो, ग्लोसी लिप्स से लुक को कंप्लीट किया है। इस फोटोशूट में काफी खिली-खिली नजर आ रही हैं। उर्वशी के इस लहंगे की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान उन्होंने जो ज्वैलरी कैरी की है उसकी कीमत 1 करोड़ तक है उर्वशी के ये तस्वीरें सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उर्वशी फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आने वाली हैं।