Highlights

भिण्ड

1 महीने की बच्ची का शव कुएं में मिला

  • 11 Mar 2023

हादसा हुआ या हत्या? भिंड पुलिस जांच में जुटी
भिंड। भिंड के रौन थाना क्षेत्र में एक माह की बालिका का शव घर में स्थित कुएं से बरामद हुआ है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और साक्ष्य जुटाने में जुटी है। बालिका की हत्या हुई है या हादसा है? ये कह पाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए तहकीकात शुरू करेगी।
ये है मामला
रौन थाना पुलिस के मुताबिक खुर्तला के रहने वाले बबलू कुशवाह ने पुलिस थाने आकर शिकायत की थी कि 8 मार्च की सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर के आंगन के झूले में सो रही एक माह की प्रींशी पुत्री जयनारायण कुशवाहा का कोई अपहरण कर ले गया है। बालिका का कोई अता पता नहीं लग रहा है। दिनभर तलाश किए जाने के बाद फरियादी ने शाम छह बजे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई थी।
कुएं में कैसे गिरी?
पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस को 10 मार्च की सुबह करीब नौ बजे बालिका शव कुएं में होने की सूचना परिजन शैलेंद्र कुशवाह ने दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बालिका का शव फरियादी के घर में स्थित कुएं में मिला। प्रथम दृष्टया ये बात साफ है कि बालिका की मौत कुएं गिरने से हुई है। अब पुलिस की जांच में कई बिंदू सामने आ रहे है कि आखिर बालिका कुएं तक पहुंची कैसे है? बालिका के परिवार के सदस्यों से पुलिस बातचीत कर अलग-अलग लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है। साक्ष्यों के आधार पर एक माह की बालिका की मौत पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले को हादसा और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।