इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी 17 जुलाई को हरियाली अमावस के दिन हर घर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत शहर में 1 लाख से अधिक पौधो के रोपण के लिये आज शहर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाऐं, मिडिया बंधु व सहयोगी संस्थाओ के साथ रविन्द्र नाटय गृह में बैठक ली गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अन्ना महाराज , पर्यावरणविद व पदमश्री भालू मोढें, महापौर प्रतिनिधि भरत पारिख, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जेन, निरंजनसिंह चौहान, श्रीमती प्रिंया डांगी, श्री मनीष शर्मा, पार्षद कमल वाघेला, व अन्य पार्षदगण, रोटरी क्लब की श्रीमती रीतु गोयर, सचिन शर्मा, डॉ. प्रतिक श्रीवास्तव, डॉ. रमेश मंगल व बडी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन व सहयोगी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व ने कहा कि हमारी परिषद ने जब पदभार ग्रहण किया था तो उस समय हमने शहर में 100 अहिल्या वन बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे हमने परिषद के 3 माह पूर्ण होने पर ही 104 स्थानो पर अहिल्या वन की चिंहित कर वर्तमान में 69 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जा चुका है। इसी संकल्प के साथ ही आप सभी के सहयोग से देश के सबसे स्वच्छ शहर में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, हर घर हरियाली महोत्सव के तहत आगामी 17 जुलाई को पर्यावरण मित्र अभियान के तहत हरियाली महोत्सव के दौरान शहर में 1 लाख पौधे लगाना हमारा लक्ष्य नही है, अपितु उन पौधो को वृक्ष बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही शहर के क्षेत्रफल के मान से शहर को पर्यावरण संरक्षण देते हुए, हरियाली से आच्छादित करना हमारा लक्ष्य है, इसके लिये आप और हम सभी अपने परिवार व रिश्तेदारो को पौधारोपण के लिये प्रेरित करे।
इंदौर
1 लाख पौधे लगाना लक्ष्य नहीं है अपितु पौधे को वृक्ष बनाना हमारा लक्ष्य - महापौर
- 12 Jul 2023