Highlights

इंदौर

1 लाख से अधिक की  सायकिल चुराने वाला गिरफ्त में

  • 09 Nov 2024

इंदौर। एक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 1 लाख रुपए से अधिक सायकिल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां काम की तलाश में पहुंचा था और मौका पाकर सायकिल चुराकर भाग निकला। पुलिस ने तीन दिन तक रैकी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार क्रिश पिता महेन्द्र मंडलोई निवासी सुहाग प्रोविजन के पीछे शिवधाम कालोनी लिंबोदी ने बताया कि वह प्रोफेशनल साइकल रेसर है। ओपन इंटरनेशनल इंडो नेपाल चेम्पियनशीप में फर्स्ट रनरअप रहा है। कुछ दिन बाद वह स्टेट लेवल एमटीबी चेम्पियनशिप में भाग लेने भोपाल जाने वाला था। इसके पहले ही उसकी (एक्सकेलिवर 8 स्पोर्ट प्रोफेशनल रेसिंग साइकल) घर के बाहर से चोरी हो गई। थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम के अनुसार, फरियादी ने 2 नवंबर को सवा दो से सवा तीन बजे की बीच साइकल चोरी होने की बात कही है। शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें संदिग्ध युवक उक्त साइकल के साथ दिखा। पुलिस उसे फालो करते हुए लिंबोदी गेट, खंडवा नाका, आईटी पार्क, भंवरकुआ, सिंधी कालोनी, लोहा मंडी,  गाड़ी अड्डा, रावजी बाजार, कलालकुई मस्जिद, पागनीसपागा, हरसिद्धि, मज्छी बाजार से बंबई बाजार तक पहुंची।  इस दौरान 200 कैमरे खंगाले।  दूसरे दिन फिर पुलिस ने बंबई बाजार से मच्छी बाजार, कबाड़ा मार्केट, पंढरीनाथ, रावजी बाजार एवं जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के कैमरों को देखा। इन कैमरों में भी संदिग्ध युवक साइकल के साथ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर जूनी इंदौर ब्रिज के पास से आरोपी संजय पिता मदनसिंह कौशल निवासी जबरन कालोनी को पकड़ा। उसने बताया कि वह कई दिनों से रोजगार की तलाश में है। रोजगार के लिए लिंबोदी स्थित अपार्टमेंट ने गया था। नौकरी नहीं मिली तो साइकल चुरा ली, ताकि इसे बेचकर कुछ पैसा कमा सकूं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।