भोपाल । प्रदेश में माडल पेपर बनाकर टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से छात्रों को बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच ने लगातार तीसरे दिन तीसरी गिरफ्तारी खंडवा से की है। यह आरोपित भी माडल पेपर बनाकर छात्रों को टेलीग्राम पर बेचता था। तीनों आरोपितों को क्राइम ब्रांच एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के बाद और भी गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि 10वीं-12वीं के गेस पेपर (परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्न) इंटरनेट मीडिया पर बेचने वाले आरोपित कमलेश गुर्जर पिता रामू गुर्जर को क्राइम ब्रांच ने खंडवा के पांधना से गिरफ्तार किया है। उसने करीब 100 छात्रों को इंटरनेट मीडिया माडल पेपर भेजा था।
दो पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
खंडवा से गिरफ्तार किए गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरे इंटरनेट मीडिया ग्रुप से गेस पेपर निकाले थे। इन पेपरों को इंटरनेट मीडिया के दूसरे ग्रुप में डाल दिया था। इसमें कहा गया कि पेपर खरीदना है, तो एक हजार रुपये क्यूआर कोड पर पेमेंट कर देना। करीब 100 छात्रों ने पेमेंट कर पेपर ले लिए। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले शनिवार को मंडीदीप, रायसेन निवासी कौशिक दुबे को भी गेस पेपर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच अभी तक मूल पेपर लीक करने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है
भोपाल
10वीं-12वीं के माडल पेपर बेचने के मामले में तीसरी गिरफ्तारी खंडवा से
- 21 Mar 2023