Highlights

इंदौर

10 अगस्त तक जारी हो जाएंगे लॉ के सभी रिजल्ट

  • 10 Jul 2021

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने लॉ परीक्षाओं में लागू इंटरनल माक्र्स सिस्टम को लेकर शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्यो के साथ बैठक की। डीन की मौजूदगी में हुई बैठक में 10 अगस्त तक लॉ के सभी रिजल्ट जारी करने जैसे कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि कॉलेज हर हाल में 31 जुलाई तक एलएलबी प्रथम, पांचवें, बीए एलएलबी प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें, बीकॉम व बीबीए एलएलबी प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर के माक्र्स यूनिवर्सिटी को भेज देंगे।
यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि इन परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होना है। कॉलेज द्वारा जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि वह 10 अगस्त तक सारे रिजल्ट घोषित कर दे। इसके बाद 12 से 20 अगस्त तक आगामी परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म जमा होंगे। 24 अगस्त से इन सारे कोर्स की दूसरे, चौथे, छठे (बीए एलएलबी में आठवां व दसवां भी) एग्जाम ओपन बुक सिस्टम से होंगी।