Highlights

इंदौर

10 किलो वॉट्स वाले कनेशन में पहले लगेंगे स्मार्ट मीटर

  • 08 Oct 2021

अभी चल रहा सभी झोन में सर्वें का काम
इंदौर। बिजली विभाग की अब दूसरे चरण में सबसे पहले 10 किलो वाट्स या इससे ऊपर भार वाले उपभोक्ताओं के वहां बिजली कनेक्शनों में बड़े स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है।इसके लिए कंपनी की टीम द्वारा नए स्मार्ट मीटर लगाने से पहले पूरे इंदौर शहर के सभी झोंन में जगह - जगह सर्वे का काम किया जा रहा है। जिसके तहत जहां कंपनी की टीम द्वारा सर्वे का काम पूरा हो चुंका है वहां पहले स्मार्ट खूबियों वाले ऑटोमेटिक रीडिंग, स्मार्ट चिप और रेडिय़ों प्रिसक्वेंसी वाले मीटर लगाने की तैयारी है।
पहले चरण में 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक प्रदेश के बाहर की इस कंपनी द्वारा पहले चरण में पूरे इंदौर शहर में लगभग 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाने की प्लानिंग है। जिसके लिए कंपनी की ओर से तैयारी चल रही है। फिलहाल पिछले 15 से 20 दिनों से कंपनी द्वारा किस झोंन में कहां कितने मीटर लगाने है इसको लेकर अलग - अलग क्षेत्र के एरियों में मीटर लगाने वाली इस कंपनी द्वारा सर्वे कराने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इसी माह में 10 अक्टूम्बर के आसपास कंपनी द्वारा 10 किलो वाट्स और इससे ऊपर लोड़ वाले उपभोक्ताओं के वहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर कंपनी की ओर से पिछले कुछ समय से तैयारियां चल रही है। जो अब अंतिम दौर में है।
डेली कॉलेज झोन में पहली बार लगेंगे स्मार्ट मीटर इधर जानकारों का कहना है कि पूरे इंदौर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी द्वारा कई झोंन में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इधर डेली कॉलेज झोंन के नए अधिकारी अभि
रंजन के मुताबिक हमारे झोंन में भी स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी द्वारा सर्वे का काम पूरा हो चुका है। यहां कंपनी द्वारा 10 किलो वाट्स और इससे अधिक लोड़ वाले घरेलू एवं गैर घरेलू सहित औद्योगिक क्षेत्र के मिलाकर लगभग 900 उपभोक्ताओं के वहां स्मार्ट खूबियों वाले आधुनिक ऑटोमेटिक रीडिंग वाले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस झोंन में पहली बार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे।