इंदौर। बस अब कुछ ही दिनों में इंदौर मेट्रो युग में प्रवेश कर रहा है ... रविवार को तेज बारिश में मप्र मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने अफसरों को साथ गांधीनगर स्थित डिपो और स्टेशन का अवलोकन किया। डिपो में खड़ी मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी रन भी देखा . अब अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ट्रायल रन होना हैं। इन्दौर का भविष्य बदलने में मेट्रो की भूमिका कारगर साबित होगी। । मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन अब अगले साल सन 2024 में मई-जून तक ही संभव है।
जानकारी के मुताबिक शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से भले ही शहर में जन जीवन प्रभावित हुआ हो, लेकिन मेट्रो के ट्रायल रन के लिए चल रहे कार्यों पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को मप्र मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने अफसरों को साथ गांधीनगर स्थित डिपो और स्टेशन का अवलोकन किया। मेच:ो के ट्रायल रन शुरु करने के संदंर्भ में मनीष सिंह ने बताया की हमारी पूरी कोशिश यहीं है की 14 या 15 सितम्बर से ट्रायल रन शुरु कर दे। तेजी से काम चल रहा है और जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्य पूरा होते ही मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ट्रायल रन शुरु कर दिया जाएंगा।
10 दिन में ट्रेन के कोच भोपाल आ जाएंगे
उन्होंने बताया की भोपाल मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन पास आ गया है। मेट्रो के कोच के लिए ट्रायल के अगले दिन आसपास की सडकों पर डामरीकरण किया जाएगा जबकि सुभाष डिपो की ओर से मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए डिपो से स्टेशन फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। 10 दिन में ट्रेन के कोच भोपाल आ जाएंगे। मेट्रो कोच को डिपो तक पहुंचाने के सडक भी बनाई गई है। शनिवार को ये कोच गुजरात के बड़ोदरा से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। भोपाल मेट्रो ट्रेन के कोच तीन अलग-अलग ट्रालों में भोपाल लाए जा रहे हैं।
ट्रायल की तैयारियां जोरों पर
भोपाल डिपो में इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। भोपाल की एम्स से करोंद तक 14.22 किमी लंबी ऑरेंज लाइन के लिए ऑरेंज रंग के कोच तैयार किए गए हैं। तीन कोच के डिब्बों की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। जिस सडक मार्ग से मेट्रो कोच को लाया जा रहा है, पहले उन सडकों का मॉक ट्रायल किया गया। इसमें देखा गया कि सडक धंसेगी तो नहीं। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि मेट्रो ट्रायल रन इसी माह यानि सितंबर में होगा।
हालांकि इंदौर - भोपाल में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन अब अगले साल सन 2024 में मई-जून तक ही संभव है। मेट्रो ट्रेन ट्रायल के बाद अन्य स्टेशनों पर भी एफओबी से लोगों को सीधे स्टेशन के अंदर तक पहुंचने की सुविधा दी जाएगी। दो मंजिला स्टेशन के पहले फ्लोर पर टिकटिंग सिस्टम होगा, जबकि दूसरा प्लेटफार्म का हिस्सा रहेगा।
इंदौर
10 दिन में भोपाल आ जाएंगे मेट्रो ट्रेन के कोच
- 11 Sep 2023