Highlights

इंदौर

10 देशों में सर्वे के नतीजों का खुलासा ... बढ़ती उम्र में दृष्टि को अधिक अहमियत देते हैं लोग

  • 06 Jul 2023

इंदौर। आंखों की देखभाल के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर एल्कॉन ने आज अपने महत्वपूर्ण एल्कॉन आइ ऑन कैटरेक्ट सर्वे के नतीजों का खुलासा किया। यह सर्वे मार्च-अप्रैल 2023 के दौरान भारत समेत दुनिया के 10 देशों में 50़ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच, विजन और कैटरेक्ट संबंधी पड़ताल के उद्देश्य से कराया गया है।
इस सर्वे में उन लोगों को शामिल किया गया था जिनमें पिछले पांच वर्षों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई थी और जो मोतियाबिंद सर्जरी का इंतजार कर रहे थे अथवा करवा चुके थे इसमें 50 वर्ष से ऊपर के ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्हें कैटरेक्ट की शिकायत नहीं थी। एल्कॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर अमर व्यास ने कहा हम दुनियाभर में जून माह के दौरान मनाए गए मोतियाबिंद जागरूकता माह के मद्देनजर इस सर्वे के नतीजों को साझा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं इस सर्वे ने इस बारे में और जागरूकता बढाने की जरूरत को रेखांकित किया है। भारत में, लोग बढ़ती उम्र में दृष्टि को याददाश्त और मोबिलिटी से भी अधिक अहमियत देते हैं ज्यादातर भारतीय स्पष्ट दृष्टि के लिए कैटरेक्ट सर्जरी पर निवेश के इच्छुक हैं। इस सर्वे से एक और दिलचस्प पहलू यह भी सामने आया कि करीब 54प्रतिशत भारतीय चश्मा लगाने की वजह से खुद को बूढ़ा समझते हैं जबकि 50़ वर्ष से अधिक उम्र के 92प्रतिशत भारतीय चश्मे से पीछा छुड़वाने के लिए लैंस पर खर्च करने के लिए तैयार हैं।