Highlights

इंदौर

10 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

  • 18 Feb 2022

इंदौर। एमपी बोर्ड की 10वीं की एग्जाम शुक्रवार से शुरू हुई। पहला पेपर हिंदी का है। इंदौर में 146 एग्जाम सेंटरों पर 43 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। स्टूडेंट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे रखा गया। कोविड को लेकर सतर्कता बरतते हुए सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग हुई । इसके बाद ही उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री मिली। एग्जाम में नकल रोकने के लिए 8 से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वॉड भी मुस्तैद हैं।
एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। गुरुवार को 12वीं की एग्जाम शुरू होने के बाद शुक्रवार से 10वीं की एग्जाम शुरू हुई। दोनों ही एग्जाम में इंदौर जिले में 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 10वीं की बात करें तो इंदौर जिले में 36 हजार 800 स्टूडेंट्स रेगुलर और 7 हजार प्राइवेट स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे यानी 43 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स दे रहे हैं।
एग्जाम सेंटरों पर विशेष इंतजाम
एग्जाम के लिए इंदौर जिले में 146 एग्जाम सेंटर बने है। इसमें 64 सरकारी और 82 प्राइवेट स्कूलों को एग्जाम सेंटर बनाया है। इन सभी एग्जाम सेंटरों पर विशेष इंतजाम किए है। खासकर कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स के लिए। अगर कोई स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव है और एग्जाम देने आता है तो उसके लिए अलग से आइसोलेशन रूम तैयार किया गया है। किसी स्टूडेंट में कोविड के लक्षण या थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान स्टूडेंट का टेम्परेचर बढ़ा हुआ मिलता है, तो भी उसकी एग्जाम आइसोलेशन रूम में ली जाएगी।