इंदौर। द्वारकापुरी में अपनी नानी के यहां आए 10 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। छोटे भाई ने उसे देखा तो पिता को जानकारी दी। बताया जाता है कि अन्य बच्चो के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। परिवार ने दोनो बच्चों को समझाया था। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल के कृष्ण उर्फ बबली पुत्र विशाल ने दिग्विजय नगर मल्टी में सुसाइड कर लिया। वह अपनी नानी के यहां था। बताया जाता है कि उसके छोटे भाई ने उसे देखा था। इसके बाद परिवार को सूचना दी।
सब्जी मंडी में सोने की चेन चोरी
इंदौर। कालानी नगर सब्जी मंडी में एक युवक की सोने की चेन किसी ने गायब कर दी। पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। एरोड्रम थाने में आदित्य जैन पिता बीसी जैन निवासी कालानी नगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आदित्य कालानी नगर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था। वहीं पर अज्ञात बदमाश ने उनकी सोने की चेन उड़ा दी,घर पहुंचकर देखा तो गले से चेन गायब थी उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चेन चोर की तलाश कर रही है।
हादसे में घायल महिला ने दम तोड़ा
इंदौर। बापट चौराहे पर महीना भर पहले हादसे में घायल हुई एक महिला की मौत हो गई। कई दिनों तक वह लावारिस हालत में एमवाय अस्पताल में इलाजरत भी रही थी। मृतिका का नाम शालिनी पति बाबूराव निवासी मेघदूत नगर हीरानगर है । परिजन दिनेश के अनुसार महीने भर पहले बापट चौराहे पर उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। लावारिस हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया था । बाद में परिजन को उनके बारे में जानकारी मिली तो निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया । बीती रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांजा तस्कर पकड़ाया
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने गांजा तस्कर को गांजे तथा चाकू के साथ गिर तार किया है वहीं कुछ अन्य बदमाशों की भी धरपकड़ की गई है। द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस टीम ने एक किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर विक्की पिता सुपडिया जाधव निवासी दिग्विजय मल्टी को गिर तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने संगीता सगर पति देव कुमार सगर से गांजा लेकर बेचना कबूल किया है। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं आरोपी अजय पिता विठ्ठल निवासी दिग्विजय मल्टी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान पुलिस टीम ने पांच स्थायी वारंट, दो गिर तारी वारंट, दो जमानती वारंट,तीन समंस तामील कराए।
विवाद में मारपीट
इंदौर। समाज की पंचायत की राशि को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बेटमा पुलिस के मुताबिक विवाद ग्राम रावद में पंचायत भवन के सामने हुआ। फरियादी चेताराम पिता केशरीमल गुर्जर निवासी ग्राम रावद की रिपोर्ट पर आरोपी भय्यू,लोकेश और छिंदवाड़ सिंह और दिनिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक चेताराम ने पारदी समाज की पंचायत के पैसे लोकेश पारदी व छिंदवाड़ सिंह के पास रखे थे। यह पैसे लेने के लिए गए तो आरोपियों ने राशि नहीं दी और उन्हें गालियां देने से मना किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले में जांच की ज रही है।