संदेही का भाई बोला-एएसआई परेशान कर रहा
नर्मदापुरम, (एजेंसी)। ट्रेन के एसी कोच में पीएचई विभाग की महिला अफसर से पर्स झपटने की वारदात में संदेही राजेश यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। नर्मदापुरम शासकीय जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे बुधनी के मधुबनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेश यादव पर चोरी, लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राजेश के भाई मनीष यादव ने पिपरिया जीआरपी के प्रभारी एएसआई सुशील पहलवान पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही दो साल पहले बनाए गए 4 मिनट का एक आॅडियो जारी किया है। इसमें 10 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।
पीएचई विभाग की एसडीओ से पर्स छीनकर भागा था बदमाश
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग में एसडीओ शैल कुमारी सिंह कटनी में पदस्थ हैं। वे 29 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच इ-3 की बर्थ नंबर 57 पर सीहोर की यात्रा कर रही थीं। गहनों से भरा पर्स सिर के पास रखकर सो रही थीं। रात 2 से 3 बजे के बीच जब ट्रेन गुर्रा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी नकाबपोश बदमाश पर्स खींचकर भागने लगा। दोनों में खींचतान भी हुई। अन्य यात्री भी जाग गए लेकिन बदमाश पर्स छीनकर भागने में कामयाब रहा। एसडीओ के पर्स में सोने का हार, दो कंगन, कान के दो जोड़ी बाले, मांग टीका, नथ, मंगल सूत्र, एक चेन, आईफोन और जरूरी दस्तावेज समेत करीब 10 लाख रुपए का सामान था। शिकायत पर 30 अक्टूबर को अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
होशंगाबाद
10 हजार दे देना, दीपावली गिफ्ट हो जाएगा, लेडी अफसर से लूट मामले में सेटलमेंट की रिकॉर्डिंग
- 11 Nov 2024