बुरहानपुर। दुष्कर्म के आरोप में फरारी काट रहे पूर्व पार्षद कलीम पहलवान ने ऐमागिर्द क्षेत्र में एक ट्रस्ट की करीब 10 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। यहां ईंट भट्टा भी संचालित हो रहा था। आरोप है कि कलीम पहलवान द्वारा उससे राशि भी वसूली जाती थी। जनसुनवाई में मामले की शिकायत होने पर सोमवार शाम को अवैध कब्जा हटाया गया।
जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत जनसुनवाई में समाजसेवी डॉ. सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित ने की थी। जिसमें कहा गया था कि नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर, गोकुल चंद्रमा मंदिर, श्रीरामचंद्र बालाजी मंदिर, पांडुरंग रखुमाई मंदिर की ग्राम ऐमागिर्द में 10 एकड़ जमीन जो उतावली नदी के तट पर स्थित है, पर शेख कलीम निवासी बैरी मैदान ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर ईंट भट्टे लगाकर अवैध वसूली की जा रही है। तहसीलदार द्वारा 7 जुलाई 2021 को आदेश जारी अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जेसीबी मशीन से तोड़ा गया ईंट भट्टा
तहसीलदार मुकेश काशिव पुलिस बल सहित ऐमागिर्द पहुंचे। यहां जेसीबी के माध्यम से ईंट भट्टा तोड़ा गया। पंचनामा बनाकर कब्जा खाली कराया गया। इसके बाद जमीन का कब्जा ट्रस्ट की ओर से भूषण पाठक, दिनेश हरी किशनदास, डॉ. आनंद दीक्षित को सुपुर्दनामे पर सौंपा गया। तहसीलदार ने बताया जांच के बाद अतिक्रमण हटाया गया है।
बुरहानपुर
10 एकड़ जमीन पर था पूर्व पार्षद का कब्जा, दुष्कर्म के आरोप में चल रहा फरार
- 14 Dec 2021