Highlights

दिल्ली

10 दिन के अंदर कई नक्सली हमले, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

  • 29 Apr 2022

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुरक्षा एजेंसियों के सामने नक्सलियों को कंट्रोल करने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले 10 दिनों के अंदर नक्सली सुरक्षाबलों के कैंपों पर कई हमले कर चुके हैं. सुरक्षाबलों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने CRPF के 2 कैम्पों पर बुधवार गोले दागे थे. ये गोले छत्तीसगढ़ के मिलपा कैंप और एलमागुंडा कैम्प पर दागे गए.
सुरक्षाबल से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रेनेड लांचर और BGL से रात में रुक-रुक कर फायरिंग की है. पिछले कुछ दिनों से नक्सली अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए CRPF के कैंप पर फायरिंग कर रहे हैं. इसी प्रकार सुकमा के पोटकापल्ली CRPF कैंप पर सोमवार की रात नक्सलियों ने हमला किया था. फायरिंग के साथ ही उन्होंने ग्रेनेड लॉन्चर से कई गोले भी दागे थे. हालांकि, CRPF के कमांडो ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन सारे नक्सली भाग खड़े हुए.
नक्सली लगातार छत्तीसगढ़ के बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और बस्तर के ITBP, BSF, SSB और CRPF के कैंप्स में रात के वक्त फायरिंग कर रहे हैं. ज्यादातर सुरक्षा बल के जवाबी कार्रवाई करने पर नक्सली भाग खड़े होते हैं. पिछले 10 दिनों से लगातार नक्सलियों के ऐसे पैटर्न देखे जा रहे हैं. सुरक्षा महकमे में चर्चा है कि क्या नक्सली इस तरीके से किसी बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक नक्सली सुरक्षाबलों के कैंप पर रात में 8 से 10 और 12 से 3 के बीच फायरिंग कर रहे हैं.
साभार आज तक