दतिया। बड़ोनी थाना क्षेत्र के गांव भिल्ला में आग लगने से दो किसानों की करीब 10 बीघा में लगी गन्ने फसल की जलकर राख हो गई। इस आगजनी में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। किसानों की माने तो आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर आग पर काबू पाया।
भिल्ला गांव निवासी बलवंत पटेल और हरीशचंद्र पटेल के खेतों में गन्ने की पकी फसल खड़ी हुई थी। खेत से ही बिजली की नंगी तार भी निकली हुई है। इसलिए ग्रामीणों का मानना है कि शार्ट सर्किट के चलते तारों से निकलने वाली चिंगारी से आग लगी है। तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप ले लिया। आगजनी में किसानों कि लगभग 10 बीघा से अधिक गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में किसानों का तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
दतिया
10 बीघा से आथिक गन्ने की फसल जलकर हुई राख
- 23 Apr 2022