Highlights

राज्य

10 राज्यों का मोस्ट वांटेड आरोपी टांडा पुलिस की गिरफ्त में

  • 12 Oct 2024

10 टीमों के साथ कई राज्यों में घटनाओं को दिया अंजाम
कुक्षी, (निप्र)। 10 राज्यो का मोस्ट वांटेड फरार आरोपी भारत पिता भवर सिंह  निवासी बगोली अपने दो अन्य साथी सुरेश पिता रूपसिंह  निवासी ग्राम राडरावद , रितेश पिता मोहब्बत निवासी बगोली थाना टांडा को साइबर क्राइम ब्रांच धार के साथ टांडा और बाग पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आखिरकार दबोच लिया ।
 पुलिस कार्यवाही की जानकारी देते हुए कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों की गैंग ने आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , हरियाणा , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु , उत्तर प्रदेश गुजरात , असम सहित मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर संगीन अपराधो चोरी नकबजनी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया है , आरोपियों से पूछताछ में फिलहाल करीब 70 नकबजनी की वारदातें कबूली है। ये आरोपी जंगलों की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर हर बार फरार होने में कामयाब हो जाते थे , तथा लगातार बगोली के घने जंगलों में रहकर फरारी काट कर अपने साथियों की टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में चोरी नकबजनी करते रहे।विभिन्न राज्यों में उक्त आरोपी के खिलाफ अलग-अलग इनामो की घोषणाएं भी की गई थी , जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा आरोपी भारत भील व उसके साथियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश थे। जिसको लेकर थाना प्रभारी टांडा निरीक्षक कमलेश सिंगार , बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान के साथ ही धार साइबर क्राइम शाखा प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा द्वारा लगातार प्रयासों के बाद मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत पिता भंवर को अपने साथियों के साथ बगोली के घने जंगल में दबिश देकर उसके साथी सुरेश व रितेश सहित अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। जिनके पास से एक 12 बोर की बंदूक एक नाल की एक जिंदा कारतूस तथा 12 बोर का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुए ,साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है , पकड़ाए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न प्रदेशों में दर्ज मुकदमों के साथ ही आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया है ,तथा जिन प्रदेशों में इनके खिलाफ मामले दर्ज उन्हें सूचित किया जा रहा है , श्री गुप्ता ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस व सायबर टीम को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा नगद इनाम भी दिया जाएगा।