Highlights

उज्जैन

10 लाख की पालकी में निकलेंगे बाबा कालभैरव

  • 02 Sep 2022

भक्त ने 16 किलो चांदी से बनवाई नई पालकी, 6 सितंबर को निकलेगी सवारी
उज्जैन। भगवान महाकाल के कोतवाल बाबा काल भैरव के लिए एक भक्त ने 16 किलो चांदी से नई पालकी बनवाई है। पालकी की कीमत करीब 10 लाख से अधिक बताई गई है। इसी पालकी में सवार होकर बाबा काल भैरव 6 सितंबर को नगर भ्रमण करेंगे।
भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर से बाबा काल भैरव की इस बार डोल ग्यारस 6 सितंबर को निकलने वाली सवारी में चांदी की नई पालकी में बाबा काल भैरव विराजित होकर निकलेंगे। ग्वालियर निवासी भक्त संदीप मित्तल व उनके परिवार ने यह पालकी 16 किलो चांदी दान स्वरूप मंदिर में देकर बनवाई है। चांदी की पालकी तैयार होने पर गुरुवार को मंदिर में पूजन-अर्चन किया गया। काल भैरव मंदिर के पुजारी धर्मेद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पुजारी परिवार की प्रेरणा से ही ग्वालियर के मित्तल परिवार ने बाबा के लिए यह नई पालकी बनवाई है। दानदाता संदीप मित्तल ने बताया कि नई पालकी में 16 किलो चांदी लगी है और पालकी तैयार करवाने में 10 लाख रुपए से अधिक खर्च आया है।
भैरवगढ़ क्षेत्र में निकलती है सवारी
इस बार 6 सितंबर को डोल ग्यारस के अवसर पर भैरवगढ़ में निकलने वाली सवारी में बाबा काल भैरवनाथ इसी चांदी की नई पालकी में निकलेंगे। सवारी शाम 4 बजे शुरू होगी। सवारी में बैंड, ढोल, ताशे, अखाड़े, झांकियां, ध्वज, पालकी व भजन मंडलियां रहेगी। सवारी मंदिर से शुरू होकर केंद्रीय जेल तिराहा होते हुए सिद्धवट मंदिर पहुंचेगी। जहां मोक्षदायिनी शिप्रा व सिद्धनाथ महाराज का पूजन किया जाएगा। पूजन के पश्चात वापस रात में सवारी काल भैरव मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।