ग्वालियर,(एजेंसी)। ग्वालियर में 15 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 10वीं की छात्रा मूल रूप से शिवपुरी की रहने वाली थी। ग्वालियर के कुंदालकर की गोठ में बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।
उल्टियां होने पर बहन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसके जहर खाने की पुष्टि की। पॉइजन वार्ड के आईसीयू में छात्रा को एडमिट कर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन हर मिनट के साथ उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आखिर में उसने दम तोड़ दिया। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है। शिवपुरी के करैरा बमरौली निवासी रामबाबू शर्मा व्यापारी हैं। उनकी 15 साल की बेटी रागिनी ग्वालियर के माधौगंज थानाक्षेत्र स्थित कुंदालकर की गोठ में बड़ी बहन पल्लवी शर्मा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार देर शाम रागिनी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह बार-बार उल्टी कर रही थी। पल्लवी उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर देखते ही समझ गए कि छात्रा ने कुछ खाया है। जब उससे पूछा, तो उसन जहर खाने की बात कही। इसके बाद उसे जेएएच के पॉइजन वार्ड लेकर पहुंचे। जेएएच पहुंचते समय उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। गंभीर हालत होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यहां मंगलवार को छात्रा ने दम तोड़ दिया।
ग्वालियर
10 वीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की,शिवपुरी से पिता ने पढ़ाई के लिए भेजा था ग्वालियर
- 27 Nov 2024