Highlights

इंदौर

10 साल के बच्चे का शोषण, देखरेख करने वाले ने की हरकत

  • 12 Aug 2024

इंदौर। इंदौर महू रोड़ पर एक मदरसे के 10 साल के बच्चे के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। बच्चे ने वहां देखरेख करने वाले गंभीर आरोप लगाए है। इसमें पुलिस ने आरेापी पर केस दर्ज किया है। वही मामले की जांच की जा रही है। बडग़ौदा पुलिस ने 10 साल के बच्चे की शिकायत पर मुस्तकिन उर्फ गोलू पर अप्राकृतिक कृत्य करने,पॉस्को एक्ट सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पीडि़त बच्चे ने रविवार को अपने परिवार के साथ थाने आकर बताया कि वह 2 माह से महू रोड़ पर एक मदरसे में रह रहा है। यहां पर पढऩे वाले बच्चे उसे परेशान कर रहे थे। लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। उसने इसकी शिकायत मौलाना से की। बच्चे ने कहां कि उन्हें डांटे वह मारपीट करते है। बच्चे ने कहां कि वह कमरे में नही रहेगा। इसके बाद मौलाना ने उसका सामान पैक करवाया और मदरसे की देखरेख करने वाले मुस्तकीन के रूम पर छोड़ दिया। मुस्तकीन पूरे बच्चो की देखरेख करने के साथ वहां खाना बनाता है। वहां मौलाना ने छोड़ दिया। एक सप्ताह पहले शुक्रवार को दोपहर में मदरसे से खाना खाकर सो गया। तब मुस्तकीन आया और तब सोते में मुंह दबाकर बच्चे के साथ गलत काम किया। बच्चे ने उसे हरकत करने से रोका तो आरोपी ने मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी। उसी रात को मुस्तकीन ने फिर से बच्चे का मुंह दबाकर उसके साथ गलत हरकत कर दी। मुस्तकीन ने कहां कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देगा। दूसरे दिन मदरसे से छुट्?टी होने पर बच्चा मुस्तकीन के कमरे पर नही गया। उसने राहगीर से मदद मांगी और अपनी मां का याद किया हुए मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें बताया कि यहां अच्छा नही लग रहा। इसके बाद बच्चे की मां आई और लेकर चली गई। मुस्तकीन की हरकतो से डर के चलते घर पर यह बात किसी को नही बताई। भाई और मां ने फिर से मदरसा भेजने की बात कही तब रोते हुए मां को पूरी बात बताई। उन्होंने मामले में थाने आकर शिकायत की।