Highlights

इंदौर

10 हजार का इनामी शातिर चोर पकड़ाया

  • 01 Apr 2023

इंदौर ।पलासिया पुलिस ने 10 हजार रुपए के फरार इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर तीन थानों में दर्ज प्रकरणों में इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण पिता विष्णु हाड़ा निवासी देवास है। इसके खिलाफ वाहन चोरी और अन्य अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। अरुण चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार था जिसकी पुलिस को तलाश थी कई जगह पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश दी मगर वह पकड़ में नहीं आया। इसकी गिरफ्तारी के लिए पलासिया थाना के एक प्रकरण में 5 हजार का इनाम और लसूडिया थाने के प्रकरण में 3000 और विजयनगर के प्रकरण में 2000 का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई संजय सिंह बेस ने बताया कि अरुण के खिलाफ भोपाल आष्टा सहित अन्य जिलों में भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।