Highlights

मुरैना

10 हजार की रिश्वत लेते थानेदार पकड़ा

  • 07 Oct 2021

मुरैना। लोकायुक्त की टीम ने सबलगढ़़ के रामपुर थाने के थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते बुधवार को पकड़ा है। राघवेन्द्र कुशवाह नामक व्यक्ति ने उन्हें रिश्वत देने के लिए बाहर बुलाया। वे अपने चेंबर से बाहर निकले और थाना परिसर में आकर जैसे ही उन्होंने रिश्वत की राशि अपने हाथ में ली, परिसर के बाहर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हें धर दबोचा। उनसे जेब से रुपए निकलवाए तथा जैसे ही हाथ धुलवाए हाथ लाल हो गए। घटना शाम पांच बजे के लगभग की है। यहां बता दें, कि लोकायुक्त ने मीडिया को बताया कि राघवेन्द्र कुशवाह की जेसीबी व ट्रक मिट्?टी खुदाई का काम करते हैं। उनके ट्रक व जेसीबी को बार-बार थानेदार पकड़ लेते थे। इस पर उन्होंने जब थानेदार राहुल उपाध्याय से कहा कि वे उनके ट्रक व जेसीबी न पकड़ा करें। इस पर सब इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय ने उनसे कहा कि अगर ने 10 हजार रुपए उन्हें दें तो वे नहीं पकड़ेंगे। यह बात राघवेन्द्र कुशवाह ने ग्वालियर स्थित लोकायुक्त को बताई। लोकायुक्त ने उन्हें पाउडर से रंगे दस हजार रुपए थाना प्रभारी को देने के लिए दिए। तय समय पर राघवेन्द्र कुशवाह बुधवार को रामपुर थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी राहुल उपाध्याय से कहा कि वे बाहर चलें, उन्हें रिश्वत की राशि देना है। यह सुनकर राहुल उपाध्याय अपने चेंबर से बाहर आए तथा थाना परिसर में ही उनके हाथ से 10 हजार रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिए। उसी दौरान थाना परिसर के आस-पास खड़ी लोकायुक्त की टीम के सदस्यों ने उन्हें धर दबोचा तथा उनकी जेब से 10 हजार रुपए निकलवाए। जैसे ही उन्होंने पाउडर लगे 10 हजार रुपए बाहर निकाले लोकायुक्त की टीम ने उनके हाथ धुलवाए तो लाल रंग से रंग गए।