इंदौर। आपराधिक मामलों में ततपरता से रोकथाम ओर किसी भी घटनाक्रम की जानकारी ऑन लाइन सूचना पर मौका स्थल पर आमद के लिए लोगों जे बीच प्रभावी छाप रखने वाली डायल हैंड्रेड सेवा आपातकालीन सेवाओं में भी ख्याति अर्जित कर रही हैं।
फिर एक मामले में सड़क दुर्घटना में घायल को डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल, आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस के कई बार देरी से आने से डायल 100 ही कर रही घायलों की मदद। सोमवार को महू-मंडलेश्वर मार्ग पर केलोद फाटे के समीप एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसलने से दुर्घटना हुई। घायल के सर में गंभीर चोट आई। राहगीर लोगों ने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 पर सूचना दी एवं डायल 100 पर भी कॉल किया। थाना बडग़ोंदा का डायल 100 वाहन मौके पर पहुंचा, घायल की चोट की गंभीरता को देखते हुए डायल 100 के पायलट आजाद एवं आरक्षक रवि राजावत 108 का इंतजार न करते हुए घायल को तुरंत महू के मध्यभारत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका समुचित इलाज शुरू हुआ। घायल व्यक्ति का नाम दरियाव सिंह पिता सुखराम सिंह चौहान निवासी धामनोद पता चला है जो कि अपने काम पर जा रहा था।
गौरतलब है कुछ समय पूर्व भी बडग़ोंदा थाने की डायल100 ने मध्य रात्रि में आदिवासी परिवार जो वाहन के अभाव में प्रसूता को पैदल ही अस्पताल की ओर ले जा रहे थे, रास्ते में तबियत बिगडऩे पर गुजर रही100 सेवा से मदद की गुहार लगाई और इस सेवा ने इस परिवार को तत्काल मदद कर शासकीय हॉस्पिटल पहुचाया था।
इंदौर
100 डायल ने अस्पताल पहुंचाया, बचाई घायल की जान
- 08 Feb 2022