- रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक कहीं 5 तो कहीं 8 फीट तक के हिस्से चपेट में
इंदौर। रावजी बाजार थाने से लेकर जबरन कालोनी स्थित सोनकर धर्मशाला तक नगर निगम को 100 फीट सड़क का निर्माण करना है। इस चौड़ीकरण के लिए रविवार सुबह नगर निगम की टीमें 100 फीट सड़क के लिए नपती व निशान लगाने के लिए मौके पर पहुंची। निगम के अमले ने सड़क चौड़ीकरण के लिए रावजी बाजार से सोनकर धर्मशाला तक की सडक के लिए निशान लगाने लगाए और साथ ही सेंट्रल लाइन भी बिछाई। इस दौरान कई रहवासी कागजात लेकर खड़े थे तो कुछ जगह सेंटर लाइन को लेकर लोग अफसरों से जानकारी लेते रहे। दोनों छोर पर 5 से 8 फीट तक के हिस्से सडक की जद में आ रहे हैं। नपती के दौरान वहां लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई थी।
रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने सोनकर धर्मशाला से सड़क के दोनोंं तरफ से नपती कर निशान लगाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ जगह रोड क्लीयर होने के कारण दिक्कतें नहीं आई, लेकिन कुछ जगह मकान, दुकानों के हिस्से सडक तक बने होने के कारण 100 फीट चौड़ी सडक की चपेट में आ रहे हैं। एक धर्मशाला का हिस्सा 7 फीट सडक की चपेट में आया है तो वहीं अन्य कई मकानों, दुकानों के 5 और 6 फीट तक के हिस्सों पर निशान लग गए हैं। इसके साथ ही सेंटर लाइन भी डाली गई।
बताया गया है की कुछ जगह सेंटर लाइन को लेकर लोगों का विरोध था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कारण बताते हुए संतुष्ट कर दिया। निगम अधिकारी अश्विन जनवदे के मुताबिक रावजी बाजार से सोनकर धर्णशाला तक 100 फीट चौड़़ी सडक के लिए करीब 100 से ज्यादा बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हैं, जिनकी आज नपती कर ली गई है और निशान लगाने के साथ-साथ संबंधितों को नोटिस जारी कर निश्चित समयावधि में अपने बाधक हिस्से हटाने को कहा जाएगा और फिर उसके बाद निगम की टीमों द्वारा कार्रवाई कर बाधाएं हटाई जाएंगी।
इंदौर
100 फीट सड़क के लिए निगम की टीम नपती करने जबरन कालोनी पहुंची ....
- 29 May 2023