इंदौर. 100 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले ऋण माफिया संजय और नेहा द्विवेदी द्वारा फर्जी 51 कंपनियों का संचालन किया जा रहा था। इन कंपनियों के नाम पर आरोपियों द्वारा 77 गाड़ियां भी खरीदी गई है। ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के ठिकानों से जो दस्तावेज जब्त किए थे उनकी जांच में यह बात पता चली है। इसके अलावा आरोपियों ने 51 में से मात्र 13 कंपनियों का पंजियन ही कराया गया था। वहीं इन सभी 51 कंपनियों का ऑडिट भी पिछले कई सालों से नहीं कराया गया था। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
ईओडब्ल्यू की जांच में इस बात का पता चला है कि आरोपी दंपत्ती ने अपनी कंपनियों के नाम पर 77 गाड़ियां भी खरीदी थी। इन गाड़ियों में डंपर, जेसीबी, पाेकलेन, ट्रक आदि शामिल है। यह गाड़ियां उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, नागालैंड व अन्य राज्यों में पंजीकृत है। अब इन गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संबंधित आरटीओ को पत्र लिखा जा चुका है।