गेट की ऊंचाई बढ़ाकर जल निकासी की मात्रा बढ़ाई
जबलपुर। बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही हल्की-फुल्की बरसात की वजह से बांध का जलस्तर मेन्टेन है। बांध के नौ गेट पिछले 100 घंटों से खुले हुए हैं। बांध से जल-निकासी की मात्रा में जरूर थोड़ा सा बदलाव हुआ है। इस वक्त बांध से 1435 क्सूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
पिछले तीन दिनों के दौरान डिंडौरी और मंडला जिले में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पानी लगातार कहीं न कहीं गिरता रहा है। इसी के चलते बांध के नौ गेटों को 18 सितंबर से खोल कर रखा गया है। हालांकि गेटों से पानी निकासी की मात्रा में बदलाव जरूर किया गया है। बांध नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इस समय बांध का जलस्तर 422.90 मीटर है। यह लेबल भी करीब साढ़े चार दिनों से बरकरार है। बांध में पानी की आवक 949 क्यूमेक और निकासी 1435 क्यूमेक है। इस तरह से कहा जा सकता है कि बांध में जितना पानी आ रहा है, उससे करीब 50 प्रतिशत अधिक छोड़ा जा रहा है। बांध के खुले गेटों की संख्या तो नौ ही है, लेकिन पहले इन्हें आधा-आधा मीटर ही खोला गया था, जबकि इनमें से अब सात को एक मीटर खोल दिया गया है। शेष दो गेटों को आधा-आधा मीटर ही खोलकर रखा गया है।
बांध के सात गेटों से पानी अधिक छोड़े जाने की वजह से नर्मदा तटों पर जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और बांध प्रबंधन की ओर से नर्मदा तटों पर रहने वालों और वहां घूमने आने वालों से कहा गया है कि वे नदी के पानी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ऊपरी क्षेत्र में पानी गिरने की संभावना है, ऐसे में बांध में पानी बढऩे और जल निकासी की मात्रा में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
जबलपुर
100 घंटे से बरगी बांध के नौ गेट खुले
- 23 Sep 2022