नई दिल्ली। दिल्ली के शादीपुर फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक पर सोमवार रात को महज 100 रुपये के लिए बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त नसीम आलम के रूप में हुई है। मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लाल बाबू (36) के रूप में हुई है। पुलिस को मामले में दूसरे आरोपी भूमा की तलाश है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही है। सोमवार रात को नसीम अपने दोस्त तौकीर अंसारी के साथ गांजा खरीदने जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने नसीम को रोककर उससे 100 रुपये मांगे। नहीं देने पर भूमा और लाल बाबू ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिया है।
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि सोमवार रात देर रात शादीपुर फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक पर एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। खबर मिलने के बाद पटेल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गला रेतने के बाद नसीम आलम को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
100 रुपये के लिए कत्ल
- 31 Aug 2022