Highlights

इंदौर

100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब पकड़ाया आटो चोर

  • 04 Aug 2021

इंदौर। पुलिस को आटो रिक्शा चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल पुलिस ने करीब सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब कहीं जाकर चोर को पकड़ा जा सका।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि आरोपी आटो चोर गफ्फूर खां की बजरिया निवासी ईशाक पिता छोटे खान है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस ने मालवा मिल से लेकर देवास तक करीब 100 कैमरे खंगाले। आरोपी की जानकारी लगने के बाद उसे पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई और फिर रणनीति बनाकर आटो चोर को गिरफ्तार किया। दरअसल 25 जुलाई को काजी की चाल में रहने वाले मोहिम पिता रहमान खान ने शिकायत की थी कि वह अपना आटो मालवा मिल कर्मचारी सहकारी संस्था के सामने खड़ा करके गया था। दूसरे दिन सुबह छह बजे जब वह वापस आटो लेने आया तो देखा कि कोई आटो चोरी करके ले गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर देवास तक जाने वाले रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचे। मंगलवार को आरोपित ने आटो से नंबर निकाला और उसे बेचने के लिए इंदौर आने लगा। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की और फिर उसे पकड़ लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।