Highlights

विविध क्षेत्र

1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा मिला

  • 14 Jun 2021

इजरायल में खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना मुर्गी का अंडा मिला है. विशेषज्ञों का दावा है कि यह दुनिया के सबसे पुराने अंडों में से एक है. हैरानी की बात ये है, कि ये अंडा सुरक्षित मिला था, जो बाद में सफाई के दौरान टूट गया. इजरायल आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट ने इस अविश्वसनीय खोज के बारे में एक विस्तृत पोस्ट फेसबुक पर शेयर की है.